पवित्रम सेवा परिवार पिछले 21 वर्षो से झारखंड,बंगाल ,मध्य प्रदेश एवं अन्य कई स्थानो पर गो सेवा, पर्यावरण , आरोग्य , महिला सशक्तिकरण आदि विषयो पर अनवरत अविचल कार्य कर रहा है l विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणो द्वारा अपने कार्यकर्ताओ के व्यक्तित्व निर्माण, उनके जीवन मे वैदिक जीवन शैली , विवाहों एवं अन्य उत्सवों मे सादगी एवं पर्यावरण नियमों का पालन, साधना ध्यान अग्निहोत्र यज्ञ योग गो सेवा आदि का समावेश होने लगता है l
आने वाले समय मे धनबाद मे एक गो अनुसंधान चिकित्सा एवं प्रशिक्षण केंद्र के साथ विश्व स्तरीय गुरूकुल, गो आधारित HOLISTIC चिकित्सा का केंद्र एवं कार्यकर्ता निर्माण व विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का सम्पूर्ण समेकित आश्रम आरम्भ करने की योजना है l इन सभी कार्यों को बल प्रदान करने के लिए आप महानुभाव से आग्रह है कि आप भी इस पवित्र अभियान का अभिन्न अंग बनकर अपना योगदान दे l
विश्व मे रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो पवित्रम के नियमों मे आस्था रखता हो वो पवित्रम का सदस्य बन सकता है l प्रत्येक महीने होने वाली प्रत्यक्ष (offline ) एवं आभाषिय ( online ) बैठक मे आप भाग ले सकते है l सदस्यता की चार श्रेणीयाँ रखी गयी है l आजीवन सदस्य, सक्रिय कार्यकर्ता, मार्गदर्शक एवं संरक्षक l आपको किस श्रेणी मे जुड़ना है उसकी विशेष जानकारी हमारे कार्यकर्ताओ से अथवा website से कर सकते है
प्रत्येक सदस्य को परिवार की प्रतिज्ञा जो website पर दीं हुई है उसे जीवन मे उतारना है एवं समाज मे प्रचारित भी करना है l सदस्यता के उपरांत समय समय पर होने वाली initiation (दीक्षा ) कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर अपनी आगे की यात्रा को आगे बढ़ाना है l
आपका जीवन मंगलमय हो l