पवित्रम सेवा साधना अभियान के अंतगर्त अनेक तरह के सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहे है ,सुदूर गावों मे ,वनवासी छेत्रों में चिकित्सा केंप लगाए जा रहे है ,ओषधिया वितरित की जा रही है ,अनेक तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभिन्न त्योहारों को आडंबर व दिखावा छोड़ ,सेवा से जोड़कर मनाने का आव्हान किया जा रहा है – दीपावली पर्व को सुदूर बस्तियों मे दीपक ,तेल व मिठाईया वितरित करके मनाया जा रहा है। होली पर्व को इको फ़्रेंडली मनाने का आव्हान किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान न हो । हमारा हर त्योहार ,पर्व भाईचारे का ,आपसी सदभाव का ,प्रकृति रक्षा का ,पर्यावरण रक्षा का संदेश देता है, इसी भाव व संदेश के साथ मनाना चाहिए ।