पवित्रम स्वावलबन अभियान के अंतगर्त वनवासी महिलायों, बेरोजगार युवकों,विकलागो व अन्य जरूरतमन्द लोगों को अनेक तरह के निशुल्क प्रशिक्षण दिए जा रहे है ताकि वो स्वावलबी बन सके ,अपना जीवन यापन कर सके । इस अभियान के अंतगर्त विभिन तरह के उत्पाद बनाना सिखाया जा रहा है ,इन उत्पादों को बनाने हेतु केवल प्रशिक्षण ही नहीं अपितु विभिन्न तरह के उपकरण एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवायी जा रही है ,बनाए गए उत्पादों को उपभोगता तक पहुचाने हेतु भी सहयोग किया जा रहा है ।