बच्चों को खेल खेल मे संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने हेतु प्रतिवर्ष गर्मियों की छुट्टियों मे समर केंप आयोजित किये जाते है ,जहा पर उन्हे अनुसाशन मे रहना , सभी जीवों के प्रति दया भाव ,माता -पिता व बड़ों आदर सम्मान करना ,पर्यावरण का ध्यान रखना,स्वास्थ्य के नियमों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या बनाना, प्रतिदिन प्रात जल्दी उठकर योग ,ध्यान ,अग्निहोत्र करना सिखाया जाता है । पर्यावरण को बचाने के लिए ,बच्चो को सीड बाल बनाना ,इको ब्रिक्स बनाना आदि सिखाया जाता है ,महत्वपूर्ण पेड़ो एवं ओषधियों से परिचय करवाया जाता है, प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की सलाह दी जाती है ,घर के आस पास का वातावरण सुंदर ,स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी जाती है