बच्चों को खेल खेल मे संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने हेतु प्रतिवर्ष गर्मियों की छुट्टियों मे समर केंप आयोजित किये जाते है ,जहा पर उन्हे अनुसाशन मे रहना , सभी जीवों के प्रति दया भाव ,माता -पिता व बड़ों आदर सम्मान करना ,पर्यावरण का ध्यान रखना,स्वास्थ्य के नियमों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या बनाना, प्रतिदिन प्रात जल्दी उठकर योग ,ध्यान ,अग्निहोत्र करना सिखाया जाता है ।