पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम पवित्रम – मातृशक्ति के नाम से विभिन्न जिलों ,शहरों मे कार्यरत है जिसके अंतगर्त महिलायो को योग ,ध्यान,पर्यावरण एवं आरोग्य के लिए जागरूक किया जा रहा है ,उनको अनेक तरह का प्रशिक्षरण दिया जा रहा है क्योंकि हमारी बहने,मताए ही परिवार का आधार है ,अगर हमारी मातृशक्ति जागरूक होगी तो हम आने वाली पीड़ी को स्वस्थ ,आरोग्यवान बना पायेगे ,अच्छे संस्कार दे पायेगे । हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा कर पायेगे ।