पवित्रम पर्यावरण संवर्धन अभियान के अंतगर्त गावों मे किसानों के घरों मे फलदार पेड़ लगाए जा रहे है ,स्कूलों में जाकर बच्चों को सीड-बाल बनाना,इको ब्रिकक्स बनाना सिखाया जा रहा है ,घर घर मे सीड बैंक,ओषधि वाटिका तैयार करवाई जा रही है ,पर्यावरण को बचाने ,सरंक्षण करने के लिए ऑन-लाइन एवं ऑफ लाइन प्रशिक्षण दिए जा रहे है ,जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है ,बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक तरह की गतिविधिया करवाई जाती है ।