आदरणीय महोदय/महोदया,
पवित्रम सेवा परिवार पिछले 21 वर्षो से झारखंड,बंगाल ,मध्य प्रदेश एवं अन्य कई स्थानो पर गो सेवा, पर्यावरण , आरोग्य , महिला सशक्तिकरण आदि विषयो पर अनवरत अविचल कार्य कर रहा है l विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणो द्वारा अपने कार्यकर्ताओ के व्यक्तित्व निर्माण, उनके जीवन मे वैदिक जीवन शैली , विवाहों एवं अन्य उत्सवों मे सादगी एवं पर्यावरण नियमों का पालन, साधना ध्यान अग्निहोत्र यज्ञ योग गो सेवा आदि का समावेश होने लगता है l
आने वाले समय मे धनबाद मे एक गो अनुसंधान चिकित्सा एवं प्रशिक्षण केंद्र के साथ विश्व स्तरीय गुरूकुल, गो आधारित HOLISTIC चिकित्सा का केंद्र एवं कार्यकर्ता निर्माण व विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का सम्पूर्ण समेकित आश्रम आरम्भ करने की योजना है l
इन सभी कार्यों को बल प्रदान करने के लिए आप महानुभाव से आग्रह है कि आप भी इस पवित्र अभियान का अभिन्न अंग बनकर अपना योगदान दे l
विश्व मे रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो पवित्रम के नियमों मे आस्था रखता हो वो पवित्रम का सदस्य बन सकता है l प्रत्येक महीने होने वाली प्रत्यक्ष (offline ) एवं आभाषिय ( online ) बैठक मे आप भाग ले सकते है l सदस्यता की चार श्रेणीयाँ रखी गयी है l आजीवन सदस्य, सक्रिय कार्यकर्ता, मार्गदर्शक एवं संरक्षक l आपको किस श्रेणी मे जुड़ना है उसकी विशेष जानकारी हमारे कार्यकर्ताओ से अथवा website से कर सकते है l
प्रत्येक सदस्य को परिवार की प्रतिज्ञा जो website पर दीं हुई है उसे जीवन मे उतारना है एवं समाज मे प्रचारित भी करना है l
सदस्यता के उपरांत समय समय पर होने वाली initiation (दीक्षा ) कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर अपनी आगे की यात्रा को आगे बढ़ाना है l
आपका जीवन मंगलमय हो l